
जयंत मलैया के इस बयान पर दी कमलनाथ ने प्रतिक्रिया
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को इंदौर में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तो बुजुर्ग है, वह शिवराज सिंह के सामने टिक नहीं पाएंगे। कांग्रेस किसी युवा को शिवराज के सामने लाती तो मजा आता। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह बुजुर्ग है और अधिक दौड़-भाग नहीं कर सकेंगे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आप भी बुजुर्ग हैं लेकिन दौड़-भाग कर रहे हैं तो जवाब में मलैया ने कहा था कि मुझ पर बीजासन मां की कृपा है। गुरुवार को भी मलैया ने यही बात फिर से इंदौर में दोहराई।
वृद्धाश्रमों का उद्घाटन करें कमलनाथ: गोपाल भार्गव
इससे पहले ग्राम पंयायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को वयोवृद्ध नेता कहते हुए उनसे वृद्धाश्रमों के उद्घाटन कराने की सलाह दे डाली। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ को वयोवृद्ध अथवा बुजुर्ग नेता कहने की वकालत की थी। इधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री सोशल मीडिया के माध्यमों पर सक्रियता बढ़ाएं। कांग्रेस के हर कमेंट का पूरी ताकत से जवाब दें।
कांग्रेस ने जारी की बुजुर्ग मंत्रियों की सूची
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मलैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार के कई मंत्री और सांसद 70 पार के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र 67 साल हैं, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 47 साल के हैं। सलूजा का कहना है कि शिवराज सरकार में भी 70 पार वाले कई बुजुर्ग मंत्री हैं।