
सरकार ने की सातवें वेतनमान में 2 और छठे वेतनमान में 3 प्रतिशत वृद्धि
आदेश में कहा गया है कि सातवें वेतनमान की गणना निर्धारित मूल वेतनमान से की जाएगी, जबकि छठे वेतनमान में वेतन बैंड से की जाएगी। महंगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन का हिस्सा नहीं माना जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसके आधार पर बुधवार को आदेश जारी किया गया है।
पेंशनर्स को भी दिया है तोहफा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार (15 मई) को सीएम निवास पर पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की थी। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था कि एक जनवरी 2016 के पहले शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स और उनके परिवार की पेंशन में 2.57 गुना की वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स एवं उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा देने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही पेंशनर्स बोर्ड गठित किया जाएगा।