भोपाल। एक जून से दस जून तक प्रस्तावित गांव बंद आंदोलन को लेकर मंगलवार को अनौपचारिक कैबिनेट में काफी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के बीच जाएं और डैमेज कंट्रोल करें। सीएम ने कहा कि किसानों को बताएं कि सरकार ने उनके लिए ऐतिहासिक फैसले किए हैं। प्रभार और गृह जिले में सक्रिय रहें और हर गतिविधि पर नजर रखें। किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होना चाहिए। मंत्रियों ने भी उन्हें अपने क्षेत्रों का फीडबैक दिया।
इस दौरान एक मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर आंदोलन की ज्यादा चर्चा है। गृह मंत्री ने कहा- सरकार नहीं जिला प्रशासन भरवा रहा बांड किसान आंदोलन को रोकने मंदसौर, नीमच सहित अन्य जिलों में किसानों से भरवाए जा रहे बांड पर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अजीबोगरीब सफाई दी है। सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से बांड भरवाने के निर्देश नहीं दिए हैं। कहा कि जिला प्रशासन अपने स्तर पर जरूरत के हिसाब से यह कार्रवाई कर रहा है।
बता दें कि अब तक 1500 से ज्यादा किसानों से बांड भरवाए जा चुके हैं। बांड के नाम पर किसानों पर शर्तें लादी जा रहीं हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों को धमकाया जा रहा है कि यदि उन्होंने आंदोलन में भाग लिया तो उन्हे जेल भेज दिया जाएगा। इधर देश भर में 147 किसान संगठन गांव गांव में सक्रिय हो चुके हैं। सरकार ने दूध सप्लाई पर एस्मा लगा दिया है। किसानों ने ऐलान किया है कि 1 से 10 जून तक वो शहरों में दूध, सब्जी, फल व अनाज किसी भी तरह की सप्लाई नहीं करेंगे।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com