भोपाल। कांग्रेस नेता, छिंदवाड़ा सांसद एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष KAMAL NATH ने आज मप्र में टेंपल फ्लाई किया। सबसे पहले उन्होंने भोपाल स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए फिर हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। महाकाल के दर्शन के बाद दतिया के लिए उड़ गए। दतिया में पीताम्बरा पीठ में विशेष पूजा करने के बाद वापस भोपाल लौटे। इस दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि उनका HINDU FACE सबके सामने आए।
उज्जैन में कमलनाथ महाकाल के दर्शन एवं अभिषेक के लिए आए थे। उन्होंने केसरिया गमछा डाला और गले में रुद्राक्ष की माला भी धारण की। इसी भेष में उन्होंने मीडिया से भी बात की।
दतिया में भी पीताम्बरा पीठ में विशेष पूजा के दौरान वो मीडिया को चेहरा दिखाते रहे। यहां उन्होंने लाल धोती धारण की। जो पीताम्बरा पीठ में विशेष पूजा के दौरान अनिवार्य होती है। बता दें कि इससे पहले कमलनाथ मीडिया से दूरी बनाकर रखते थे।