
सहायक कुल सचिव का विज्ञापन जारी
आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुल सचिव परीक्षा-2018 के लिये विज्ञापन जारी किया है। इसमें 29 पदों के लिये आयोजित परीक्षा में स्नातकोत्तर उपाधि-धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन ऑनलाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। परीक्षा के लिये 10 मई से ऑनलाइन आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से भरे जायेंगे। इन पदों के लिये ऑनलाइन परीक्षा 15 जुलाई को होगी।
विकासखण्ड अधिकारी के संशोधित चयन परिणाम घोषित
आयोग द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यरत कर्मचारियों के लिये विकासखण्ड अधिकारी की सीमित विभागीय परीक्षा का संशोधित चयन परिणाम घोषित किया गया है। विभागीय परीक्षा में विकासखण्ड अधिकारी के कुल 71 पदों के लिये विभाग में विकास विस्तार अधिकारी तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर कार्यरत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहले घोषित चयन परिणाम में श्रेणी सत्यापन के बाद संशोधित चयन परिणाम घोषित हुआ है। विज्ञापन और परिणाम आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.com तथा www.mppsc.nic.in अपलोड किये गये हैं।