MPPSC: एसोसिएट प्रोफेसर एवं सहायक कुलसचिव की भर्ती सूचना | GOVT JOB

MADHYA PRADESH GOVERNMENT JOB | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के लिये विभिन्न विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर के पदों का विज्ञापन जारी किया गया है। पन्द्रह विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर के 32 पदों के लिये यू.जी.सी द्वारा अभिनिर्धारित अर्हता तथा अनुभव रखने वाले सहायक प्राध्यापक के पद का न्यूनतम 8 वर्षो का अनुभव धारित करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। पदों के लिये चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। लेकिन किसी भी विषय के लिये अभ्यर्थियों की संख्या 500 से अधिक होने पर लिखित EXAM का भी आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन-पत्र 15 मई से एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से भरे जायेंगे।सहायक प्राध्यापक के विज्ञापन में विश्वविद्यालय के पदों के संयोजन के बाद सह-प्राध्यापक के उक्त पदों की पूर्ति से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक तथा अनुसंधान गतिविधियों का प्रभावी संचालन संभव हो सकेगा।

सहायक कुल सचिव का विज्ञापन जारी
आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुल सचिव परीक्षा-2018 के लिये विज्ञापन जारी किया है। इसमें 29 पदों के लिये आयोजित परीक्षा में स्नातकोत्तर उपाधि-धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयन ऑनलाइन परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। परीक्षा के लिये 10 मई से ऑनलाइन आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से भरे जायेंगे। इन पदों के लिये ऑनलाइन परीक्षा 15 जुलाई को होगी।

विकासखण्ड अधिकारी के संशोधित चयन परिणाम घोषित
आयोग द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यरत कर्मचारियों के लिये विकासखण्ड अधिकारी की सीमित विभागीय परीक्षा का संशोधित चयन परिणाम घोषित किया गया है। विभागीय परीक्षा में विकासखण्ड अधिकारी के कुल 71 पदों के लिये विभाग में विकास विस्तार अधिकारी तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर कार्यरत अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पहले घोषित चयन परिणाम में श्रेणी सत्यापन के बाद संशोधित चयन परिणाम घोषित हुआ है। विज्ञापन और परिणाम आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.com तथा www.mppsc.nic.in अपलोड किये गये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });