कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने भारतीय कर्मचारियों को कुत्ता कहा | NATIONAL NEWS

कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन स्टाफ अब भारतीयों के निशाने पर है। यहां कुछ भारतीय कर्मचारियों को 'कुत्ता' कहा गया है। शिकायत बॉलीवुड स्टार अदनान सामी ने की है। पीड़ित उन्हीं के कर्मचारी हैं। बताया गया है कि सामी की टीम को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उनके साथ बदतमीजी की गई। उन्हे अपमानित किया गया। यहां तक कि उन्हे 'इंडियन डॉग्स' कहा गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले का संज्ञान लिया है। सामी ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास पर भी नाराजगी जताई है जिन्होंने कुवैत में सामी की मदद नहीं की। 

ट्विटर अकाउंट पर अदनान ने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास को टैग करते हुए शिकायत की है कि वहां उनके स्टाफ को बेवजह अपमानित किया गया। अदनान ने लिखा है, 'हम आपके शहर में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैती एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने बेवजह मेरे स्टाफ को परेशान किया। उन्हें 'इंडियन डॉग्स' कहा और इस बारे में जब आपसे संपर्क किया तो आपने कुछ नहीं किया। इस तरह का व्यवहार करने की कुवैतियों की हिम्मत कैसे हुई?' 

अदनान के इस ट्वीट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने उन्‍हें फोन पर बात करने के लिए कहा है। इससे पहले भी कई बॉलिवुड स्टार्स को विदेश में अपमान का सामना करना पड़ा है। इस तरह एयरपोर्ट पर रोके जाने और जबरदस्ती किए जाने के शिकार खुद बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान भी हो चुके हैं। ऐक्टर इरफान खान को भी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। बता दें कि अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तानी हैं। भारत में संगीत की दुनिया में उन्होंने अलग मुकाम हासिल किया है। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!