TECHNOLOGY NEWS | अपने सदस्यों अथवा हितधारकों को विभिन्न तरह की ई-सेवाएं मुहैया कराने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अब ‘उमंग एप’ के जरिए एक नई सेवा शुरू की है। इसके तहत RETIRED EMPLOYEE अपनी पेंशन पासबुक ONLINE देख सकते हैं। इसके लिए उन्हे किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी नहीं है। वो अपने MOBILE पर ही अपनी पेंशन पासबुक देख सकते हैं।
पेंशन पासबुक देखने के लिए क्या करें
सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में ‘उमंग एप’ इंस्टाल है।
इसके बाद ‘व्यू पासबुक’ विकल्प को क्लिक करें।
अब अपना पीपीओ नंबर और अपने जन्मदिन दर्ज करें।
यदि यह जानकारी सही है तो रिटायर्ड कर्मचारी के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
यह ओटीपी एप में दर्ज कर दें।
इसके साथ ही आपकी पेंशन पासबुक आपके सामने होगी।
इसके अलावा शेष सभी जानकारियां भी होंगी।
आप सारी जानकारियों को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अपने मोबाइल में UMANG APP DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें।
ईपीएफओ की जो अन्य ई-सेवाएं उमंग एप के जरिए पहले से ही उपलब्ध हैं उनमें
कर्मचारी केन्द्रित सेवाएं:
ईपीएफ पासबुक को देख पाना,
क्लेम करने की सुविधा,
क्लेम पर नजर रखने की सुविधा
नियोक्ता केन्द्रित सेवाएं:
प्रतिष्ठान की आईडी के जरिए भेजी गई रकम का विवरण प्राप्त करना,
टीआरआरएन की ताजा स्थिति से अवगत होना,
सामान्य सेवाएं:
प्रतिष्ठान को सर्च करें,
ईपीएफओ कार्यालय को सर्च करें,
अपने क्लेम की ताजा स्थिति से अवगत हों,
एसएमएस के जरिए खाते का विवरण प्राप्त करना,
मिस्ड कॉल देकर खाते का विवरण प्राप्त करना,
पेंशनभोगियों को दी जाने वाली सेवाएं
जीवन प्रमाण को अद्यतन करना।
ई-केवाईसी सेवाएं (‘आधार’ से जोड़ना) शामिल हैं।