PISCES और JETLINK सहित 15 के खिलाफ CBI में FIR

नई दिल्ली। सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सरकारी फर्म PEC LIMITED के साथ 531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कंपनी के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) एके मीरचंदानी, कंपनी के कुछ सेवारत और पूर्व अधिकारियों और दो निजी कंपनियों सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

यह फर्म वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करता है। नामजद निजी कंपनियों में PISCES EXIM I PRIVATE LIMITED और JETLINK INFOTECH PRIVATE LIMITED शामिल हैं। इन पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पीईसी ने 2010-12 के बीच एक विदेशी खरीदार को लौह अयस्क का निर्यात करने के लिए पिसीज एक्जिम लिमिडेट के साथ 15 समझौते किए थे, जिसके लिए पीईसी ने धन जारी किया था। 

निजी कंपनी ने लौह अयस्क की आपूर्ति करने की शर्त पूरी नहीं की। उसने पीईसी को पैसा भी नहीं लौटाया। पीईसी ने कुल 531.72 करोड़ रुपये के बकाए (30 सितंबर तक के ब्याज के साथ ) का दावा किया है। 
Directors of PISCES EXIM (INDIA) PRIVATE LIMITED
06557419: PRAVIN KUMAR SOMALAL RATHOD Additional Director
06823274: SHANTANU SHARMA Additional Director
07641213: MANOJ KUMAR Additional Director
Directors of JETLINK INFOTECH PRIVATE LIMITED
06557419: PRAVIN KUMAR SOMALAL RATHOD Director
06823274: SHANTANU SHARMA Additional Director

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!