![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjfS6cUk1eZDUF_ecAcp4SezqrtOaiM3S9LLx5Z5XhnsD_eCGa1PcICn8fSvaO0uqGtP6WmkcoqrD9a3pZwXwjG1S0PFaLswYlGg78qpwI-xOOLun-QsYLFdIZcVdvrMdoaLKvOtl5OG1D1/s1600/55.png)
प्राप्ति ऐप तथा वेब पोर्टल बिजली खरीद में बिजली उत्पादकों और बिजली वितरण कंपनियों के बीच पारदर्शिता लाने के लिए विकसित किया गया है। यह ऐप और वेब पोर्टल बिजली उत्पादकों से विभिन्न दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों के लिए चालान और भुगतान डाटा कैप्चर करेंगे। इससे हितधारकों को बिजली खरीद के मामले में वितरण कंपनियों की बकाया राशि का मासिक और पारम्परिक आंकड़ा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
यह ऐप यूजरों को बिजली वितरण कंपनियों द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी को किए गए भुगतानों से संबंधित ब्यौरा जानने की इजाजत देता है। इससे यह जानकारी भी मिल जाएगी कि भुगतान कब किए गए। प्राप्ति से उपभोक्ताओं को भी सहायता मिलेगी। उपभोक्ता बिजली उत्पादक कंपनियों को किए गए भुगतान के संदर्भ में बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय कार्य-प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकेंगे।
पोर्टल बकाया भुगतानों के बारे में बिजली वितरण कंपनियों और उत्पादक कंपनियों के बीच सुलह कराने में भी मददगार साबित होगा। पोर्टल विभिन्न बिजली उत्पादक कंपनियों को भुगतान सहजता के बारे में विभिन्न राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों के तुलनात्मक मूल्यांकन में मदद देगा।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
प्राप्ति मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें