
मामला सागर जिले का है। बांदरी थाना अंतर्गत जुझारपुरा में अब मातम पसरा हुआ है। 15 साल की छात्रा के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को आग के हवाले कर दिया था जिसके चलते छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर से आग की लपटें निकलते देख मृतका का भाई घर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
पीड़िता ने मरने के पहले घटना की जानकारी दी और बताया कि किस तरह एक आरोपी भगत ने पहले रविंद्र चढ़ार नामक युवक को घर बुलाया और उसके साथ मिलकर दोनों लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि लड़की को आग लगाने के बाद आरोपियों ने मृतका के भाई को भी मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसने घटना के दोनों आरोपियों रविंद्र चरण और भगत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही।
सागर-- शाम करीब 6 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई । नाबालिक लड़की को रेप के बाद जिंदा जलाया । बांदरी थाना के ग्राम जुझारपुरा का जहा एक 15 साल की लडकी के साथ रेप के बाद उसे जला दिया गया,लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने आरोपी को पकड़ा pic.twitter.com/5fm0n1FhgT— दैनिक ग्रामीण मीडिया (@TakeramThakur) May 10, 2018