सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को एक रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। इसे आप चमत्कार ही कहेंगे कि कार में 4 मासूम बच्चे भी सवार थे परंतु किसी को खंरोंच तक नहीं आई। कार रीवा से आ रही थी। बताया गया है कि कार बहुत तेज स्पीड में चल रही थी। अचानक उसका टायर फट गया और पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। हादसे में शिकार हुए सभी लोग रीवा के रहने वाले थे।
3 मौतें, 5 घायल लेकिन 4 बच्चे सुरक्षित
हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही है गई। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे में माता बूटा सिंह ,पुत्र लल्लू सिंह और उपेंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसे में सरोज सिंह, छोटालाल सिंह, कल्लू सिंह, हेमराज सिंह और शिवा सिंह घायल हो गए। कार में चार मासूम बच्चे भी थे, लेकिन उन्हें खरोच तक नही लगी।
रीवा निवासी हैं हादसे का शिकार
घटना की सूचना मिलते ही सभापुर थानाक्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि हरिहरपुर के पास तेज गति के कारण टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार सवार रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से कोटर के लखनवाह जा रहे थे।