नई दिल्ली। अभी 4 रोज ही तो गुजरे हैं, राजस्थान में बवंडर ने तबाही बरपाई थी। सोमवार शाम से फिर वही मंजर दिखाई दे रहा है। बीकानेर में फिर धूल का बवंडर आया। इसके असर से झुंझुनूं और सीकर में तेज आंधी चली और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में रात को तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई गई है।
दिल्ली और हरियाणा में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, आपदा प्रबंधन ने मौसम विभाग को सुझाव दिया है कि मौसम में बदलाव की 3 घंटे पहले चेतावनी जारी करें। बता दें कि 2 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत करीब 14 राज्यों में तेज आंधी-तूफान से 125 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 लोग जख्मी हुए थे।
किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा।
किन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ तूफान आने और भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी आ सकती है।