
मृत अभिनेत्री का नाम कालीदासी मंडल (40) है। हासनाबाद थाना के पार हासनाबाद इलाके के कदमतला में मंगलवार रात नाटक का मंचन चल रहा था। बताया गया है कि उक्त अभिनेत्री सांप को हाथ में लेकर अभिनय कर रही थी। सांप को लेकर वह कई नाटकों का मंचन कर चुकी थी। घटना के दिन भी सबकुछ सामान्य था कि अचानक सांप ने अभिनेत्री का डस लिया। अभिनेत्री की तबीयत बिगड़ने लगी। वो बेहोश होने लगी।
आरोप है कि ओझा अपने मंत्र को असरदार बताकर झाड़-फूंक करता रहा। उसका कोई असर नही होता देख नाटक मंडली के अन्य सदस्य स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने कालीदासी मंडल को मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़कर अभिनेत्री को सीधे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। हालांकि बुधवार शाम तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं मिली है।