
रमाकांत उपाध्याय ने बालाघाट वारासिवनी के पत्रकार आनंद ताम्रकार से बालाघाट वार्ता नामक वेब साइट बनाने के लिये फोन पर चर्चा की और 25 हजार रूपये में वेबसाइट बनाकर देने की परस्पर सहमति होने पर आनंद ताम्रकार द्वारा रमाकांत उपाध्याय की फर्म नव इंफोटेक के खाते में जो कि भारतीय स्टेट बैंक की हबीबगंज शाखा में 5 हजार रूपये तथा प्रज्ञा द्विवेदी के स्टेट बैंक हबीबगंज शाखा के खाते में नेटबैकिंग के माध्यम से 5 हजार रूपये डाले तथा भोपाल स्थित अपने रिश्तेदार के मार्फत बैंक आॅफ बडौदा न्यू मार्केट भोपाल के खाते से चैक के माध्यम से 10 हजार रूपये दिये थे इस तरह 20 हजार रूपये का भुगतान शिकायतकर्ता द्वारा कर दिया गया भुगतान के पश्चात वेबसाइड बनाकर दिये जाने की बात पर रमाकांत उपाध्याय ने कहा की 56 हजार रूपये में वेबसाइट बनाने की बात हुई थी शेष रकम मिलने के बाद ही वेबसाइट बनाकर दूंगा इस पर शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया की चर्चा के अनुसार वे 5 हजार रूपये की शेष राशि देने तैयार है जिस पर रमाकांत उपाध्याय ने वेबसाइट बनाकर देने तथा उसे दी गई रकम लौटाने से इंकार कर दिया।
इस पर शिकायतकर्ता ने रमाकांत उपाध्याय तथा प्रज्ञा द्विवेदी के खिलाफ वारासिवनी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर वारासिवनी पुलिस ने रमाकांत उपाध्याय तथा प्रज्ञा द्विवेदी के विरूद्ध धारा 406, 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये प्रज्ञा द्विवेदी को गिरफ्तार किया। रमाकांत उपाध्याय फरार बताया गया हैं जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com