भोपाल। मध्यप्रदेश में 2018 चुनावी साल है। पूरी की पूरी सरकार संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है। एक-एक वोट को बचाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं। जनता भी हिसाब मांग रही है। इंदौर एवं आसपास के इलाकों में भाजपा विधायकों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है और इधर भोपाल में खबर आ रही है कि समस्याओं के निदान के नाम पर बुलाए गए मतदाताओं से नरेला विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग ने 2 टूक कह डाला 'मेेरे ललाट पर राजयोग है, तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं।'
राजधानी के एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार करीब 12 कालोनियों के रहवासियों ने सड़क निर्माण एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। 23 जून को भोपाल की नरेला विधानसभा के विधायक एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सबको मिलने के लिए बुलाया। उम्मीद थी कि मंत्रीजी मांगें पूरी करने का ऐलान करेंगे परंतु उल्टा ही हो गया। रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने अपने निवास पर आए मतदाताओं से स्पष्ट तौर पर कहा कि 'मेरे ललाट पर राजयोग है, मुझे तुम्हारे वोटों की जरूरत नहीं।'
फोटो वीडियो दिखाकर धमकाया
रिपोर्ट के अनुसार मंत्री के आवास में इतना ही नहीं हुआ। आए हुए मतदाताओं को कुछ फोटो और वीडियो भी दिखाए गए और यह बताया गया कि क्षेत्र में कौन क्या कर रहा है, इसकी सारी खबर रहती है। बताया गया है कि इस मीटिंग की मध्यस्थता भाजपा पार्षद बबलेश ने की थी। मीटिंग में रणधीर सिंह दांगी, बीडी चौकसे, तालब अली, आशीष गौतम, एके सक्सेना, रविन्द्र खंडेलवाल और पुष्पराज दांगी प्रमुख रूप से शामिल थे। इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com