
बीजेपी नेता प्रभात झा ने गुना से सांसद और कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेश दौरे पर निशाना साधते हुए हमला बोला है। गौरतलब है कि सिंधिया इन दिनों विदेश प्रवास पर हैं। इस पर भाजपा के समग्र मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सिंधिया के प्रवास पर कहा, "वे मैदान छोड़कर चले गए हैं। हमारे दल के सदस्य सैनिक के समान हैं जो चुनाव तक कहीं नहीं जाएंगे।"
सिंधिया के पास और भी काम हैं
झा के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने कहा, "सिंधिया के पास और भी काम हैं। वे सिर्फ चार दिन के प्रदेश प्रवास पर आते हैं तो भाजपा घबरा जाती है। झा को अपने को देखना चाहिए, वे दो दशक पहले जिस पद पर थे, उसी पर बने हुए हैं।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com