नरसिंहपुर/गाडरवारा। भोपाल में सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रही 23 बच्चों से भरी एक स्कूल बस गाडरवारा बायपास पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार दो छात्राएं पूजा (17) पिता मुन्ना लाल जाटव महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड नरसिंहपुर, गरगटा निवासी सोनम (17) पिता डेलन मेहरा सहित शिक्षिका अमिता (42) पति प्रदीप सोनी यादव कॉलोनी, एएनएम सुमन (36) पिता लक्ष्मी मेहरा वर्धमान सिटी नरसिंहपुर घायल हो गईं। घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।
घायलों को गाडरवारा अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के बाद शिक्षिका, एएनएम व छात्राओं को घर भेज दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर ने बताया कि जिले से 95 छात्रों व 152 छात्राओं को 10 वाहनों से 45 शिक्षिकों व 11 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को रवाना किया गया था।
नरसिंहपुर ब्लॉक से 4 वाहन गए हैं। इसमें एक बस क्रॉसिंग के दौरान मार्ग किनारे पड़ी मिट्टी के कारण फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दो छात्राओं, शिक्षिका व एएनएम को मामूूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद भी छात्राएं भोपाल जाने को तैयार थीं लेकिन उन्हें इलाज कराकर घर भेज दिया गया है, उनकी हालत ठीक है।
गाडरवारा BTI स्कूल से हुए थे रवाना
करेली, नरसिंहपुर, गोटेगांव ब्लॉक से बच्चों को लेकर गाडरवारा बीटीआई स्कूल में एकत्रित किया गया था। जहां से सभी वाहनों को एकसाथ रवाना किया गया लेकिन कुछ दूर पर जाकर ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। गाडरवारा थाना प्रभारी अरविंद दुबे ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com