सिंधिया हाउस में भीषण आग, कई लोग फंसे, अफरा-तफरी

Bhopal Samachar
मुंबई। बेलार्ड पियर स्थित सिंधिया हाउस में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में अभी भी चार-पांच लोग फंसे हुए हैं। यहां INCOME TAX समेत कई बड़े सरकारी ऑफिस हैं। मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई हैं। इमारत से निकलने वाला धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है। आग की भयावहता को देखते हुए पूरे सिंधिया हाउस को खाली करवाया जा रहा है।

छत पर फंसे हैं चार पांच लोग, कई FILES जली

फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। जो लोग फंसे हैं वह बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं। इन लोगों की निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स से जुड़ी कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं। आपको बता दें कि यह बिल्डिंग पांच मंजिला है। सिंधिया हाउस में इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेटिव विंग का दफ्तर है।

आग की जांच की मांग उठी

आग के बाद अब इसके कारणों को लेकर कई बात कही जा रही है। कहा जा रहा है की यह एक अति सुरक्षित जोन में आने वाली बिल्डिंग है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों ने अचानक लगी आग पर संदेह जताते हुए पूरे मामले की जांच की बात कही है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!