यदि आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो दलालों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। बस 10 मिनट निकालिए और नीचे दी गई फार्मेलिटी पूरी कर दीजिए, आपका पासपोर्ट आपके घर आ जाएगा। अप्लाई करने से पहले इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ लीजिए:—
इनमें पहला ऑप्शन login का है जो हरे घेरे में होगा। यह उन लोगों के लिए हैं जो पूर्व में अप्लाई कर चुके हैं। इस नजर अंदाज कर दीजिए।
दूसरा ऑप्शन नए यूजर के लिए है। नए यूजर Register Now ऑप्शन पर क्लिक कर अपना पासपोर्ट अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक form भरना होगा।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद सबसे पहले अपने नजदीक के passport office का नाम भरें।
इसके बाद दिए गए option में अपना नाम/जन्मतिथि/ईमेल आईडी भरिए।
अगर अपने E-mail अकाउंट को ही पासपोर्ट अकाउंट बनाना है तो इसे टाइप कर दें।
Form के आखिर में बॉक्स में दिखाए नंबर या वर्ड टाइप कीजिए।
रजिस्ट्रर ऑप्शन पर click कर इस प्रक्रिया को पूरा कीजिए।
आपको तुरंत अपने ईमेल अकाउंट पर पासपोर्ट अकाउंट और पासवर्ड की जानकारी से संबंधित link मिलेगा।
इस link पर click कर आप अपना पासपोर्ट फॉर्म भर सकते हैं।
पासपोर्ट अकाउंट बनने के बाद आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाकर सीधे login कर सकते हैं। यहां आप पासपोर्ट के लिए apply form पर click कर अपना फॉर्म भर सकते हैं। इस फॉर्म को आप online भर सकते हैं। साथ ही डाउनलोड कर खुद हाथ से भरकर संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका सबसे आसान है।
पासपोर्ट फॉर्म में भरनी होंगी ये सूचनाएं
passport form में सबसे पहले अपना पूरा नाम टाइप कीजिए।
इसके बाद जन्मतिथि/जन्म स्थान/स्थाई पता/पेनकार्ड/वोटरकार्ड/शैक्षणिक योग्यता के कॉलम भरें।
अपना आधार कार्ड नंबर/मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी भी भरिए।
दो पेज के इस form को भरने के बाद आप इसे online जमा करवा सकते हैं।
पासपोर्ट फीस बच्चों के लिए 1000 रुपए जबकि बाकी लोगों के लिए 1500 रुपए निर्धारित है। इसे भी आप online/offline जमा करा सकते हैं।
online फॉर्म बाद आपको ईमेल और फोन के जरिए interview की तारिख मिल जाएगी। निर्धारित तिथि पर जाकर आप पासपोर्ट अधिकारी से मिल सकते हैं। पासपोर्ट ऑफिस में ही अपनी फोटो और दूसरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं। इंटरव्यू के बाद जैसे ही आपका पासपोर्ट बनकर आएगा आपको पासपोर्ट कार्यालय से सूचित कर दिया जाएगा।
अभी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन/अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com