करीमनगर/तेलंगाना। पेट्रोल पर लगे बेतहाशा टैक्स के कारण बढ़ रहीं कीमतों के बीच सरकार ने पहली राहत देते हुए 01 पैसा प्रतिलीटर की कमी की थी। फिर इसी तरह कुछ पैसों की लगातार कमी की गई। सरकार की इस नीति का विरोध जताने एवं पीएम मोदी का ध्यान आम जनता की समस्या की तरफ खींचने के लिए सिर्सिल्ला जिले के चंद्रम्पेट गांव के निवासी चंदू गौड़ (38) ने शिकायत दिवस मुलाकात में अधिकारियों को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 9 पैसे का चेक देकर चौंका दिया।
उन्होंने कहा कि यह हाल ही में राज्य में पेट्रोल की कम हुई राशि है। अधिकारियों ने गौड़ के हवाले से कहा, '16 दिन तक लगातार कीमत बढ़ने के बाद, तेल की कीमत 9 पैसे कम की गई। इसलिए मैंने यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 82.91 रुपये प्रति लीटर की गई थी। पेट्रोल की कीमत 16 दिन तक लगातार बढ़ने के बाद पहली बार 30 मई को एक पैसे कम की गई थी, जिसको लेकर कई व्यंग्यपूर्ण टिप्पणियां भी की गई थी।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com