
बताया जा रहा है कि रेल मंत्री ने ये बात महज मजाक में कही थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह उसके सुझावों पर जरुर गौर करेंगे। खबरों के मुताबिक बीते दो महीने से ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से रेलवे को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। कुछ ट्रेनों ने कई कई घंटे देरी का रिकॉर्ड बनाया है जिसको लेकर रेल मंत्रालय दुश्वारियों का शिकार हो रहा है इसपर रेल मंत्री ने कहा था कि अगर आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो अधिकारियों के प्रमोशन रोक दिए जाएंगे, हालांकि रेल विभाग ने ट्रेनों के लेट होने के पीछे चल रहे मेंटेनेंस के कार्य को जिम्मेदार बताया था।
रेलवे ने लॉन्च किए 'Rail Madad' और 'Menu on Rails' एप, यात्री कर सकेंगे शिकायतखुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देर से चल रही ट्रेनों का संज्ञान लेकर रेलवे स्टॉफ को सख्त चेतावनी दी थी, बताया जा रहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल बोर्ड चेयरमैन को इस तरह का एक मॉक इवेंट भी आयोजित करने को कहा। गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के इस कार्यकाल के बीच में ही रेलमंत्री का पद संभाला है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com