RSS के लिए नरेंद्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं प्रणब मुखर्जी: राउत

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की छवि एक कट्टर हिंदू नेता की रही है। पीएम मोदी ने पिछले 4 साल में काफी कोशिशें की कि उनकी छवि एक भारतीय नेता के रूप में स्थापित हो परंतु वो पूरी तरह से सफल नहीं हो सके। इधर कट्टर हिंदूवादी लोग भी पीएम मोदी से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने जिन मुद्दों को लेकर 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा लगाया था वो पूरे नहीं हुए। सवाल यह है कि क्या आरएसएस नरेंद्र मोदी के विकल्प तलाश रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी इसी लिस्ट में हैं। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम लिया जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इस संदर्भ में बयान दिया है। 

राउत ने कहा है कि ऐसा लगता है कि संघ प्रणब मुखर्जी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने की तैयारी कर रहा है। शिवसेना नेता ने कहा है कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पर्याप्त सीटें नहीं आती हैं तो बीजपी की ओर से प्रणब मुखर्जी की पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। ऐसा लगता है कि संघ खुद को इस स्थिति के लिये तैयार कर रहा है। बता दें कि शिवसेना भी पीएम मोदी से नाराज है। पिछले दिनों हुई बीजेपी शिवसेना हाईकमान मीटिंग में भी कुछ खास नतीजे नहीं निकल पाए। शिवसेना लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। 

गौरतलब है कि 7 जून को नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में डॉ. प्रणब मुखर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। उनके इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के फैसले पर उनकी बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित पार्टी के कई नेताओं ने विरोध किया था। कांग्रेस के कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति से अपना फैसल बदलने के लिये कहा था। वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये प्रणब मुखर्जी ने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और विजिटर डायरी में उनको भारत माता का सच्चा सपूत बताया। 

दरअसल कांग्रेस के लिये दिक्कत यहीं से शुरू हो गई क्योंकि पार्टी हमेशा से वैचारिक तौर पर संघ का विरोध करती रही है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा ही आरएसएस को सांप्रदायिक संगठन बताते रहते हैं। वहीं बीजेपी की ओर से प्रणब मुखर्जी के इस फैसले का स्वागत किया गया और इसे लोकतंत्र में संवाद का हिस्सा बताया। पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का आरएसएस के मुख्यालय में जाना एक ऐतिहासिक घटना है। 

आरएसएस के आजीवन स्वयंसेवक आडवाणी ने कहा कि उनका मानना है कि प्रणब मुखर्जी और भागवत ने विचारधाराओं एवं मतभेदों से परे संवाद का सही अर्थो में सराहनीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि दोनों ने भारत में एकता के महत्व को रेखांकित किया जो बहुलतावाद समेत सभी तरह की विविधता को स्वीकार एवं सम्मान करती है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!