भोपाल। उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-8 पर वॉशेबल एप्राॅन का निर्माण किया जा रहा है। इस कारण 15 जून से 30 जुलाई तक (46 दिन के लिए) कामायनी एक्सप्रेस सहित 9 गाड़ियों को निरस्त किया गया है। मुंबई की ओर से आने वाली कामायनी 13 व वाराणसी तरफ से आने वाली 15 जून से 27 जुलाई तक निरस्त रहेगी, जबकि अन्य कुछ गाड़ियां ज्यादा दिनों तक रद्द रहेंगी। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में से मुख्य रूप से कामायनी एक्सप्रेस व वाराणसी से शुरू होने वाली साबरमती एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। मुंबई एलटीटी तरफ से आने वाली कुछ गाड़ियां तो गुरुवार से यहां नहीं आएंगी।
रोज होते हैं 50 से 75 तक रिजर्वेशन
कामायनी को निरस्त रखे जाने की वजह से भोपाल से मुंबई एलटीटी व वाराणसी आवागमन करने वाले 50 से लेकर 75 तक यात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल करवाना होंगे। खासतौर पर जिन लोगों ने 120 दिन पहले अपना रिजर्वेशन करवा लिया है, उन्हें ज्यादा परेशानी होगी। हालांकि जो यात्री इन गाड़ियों का रिजर्वेशन कैंसिल करवाएंगे उन्हें पूरा रिफंड मिल सकेगा। वे रेलवे की विंडो पर या ऑनलाइन अपने रिजर्व टिकट को कैंसिल कर सकेंगे।
किस स्टेशन से कौनसी ट्रेन रद्द
भोपाल मंडल से
11071-11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस,
इटारसी से
16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस,
16229 मैसूर-वाराणसी,
17324 वाराणसी-हुबली,
17323 हुबली-वाराणसी,
20904 वाराणसी-वड़ोदरा,
20903 वड़ोदरा-वाराणसी,
बीना-गुना से 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस,
गुना-बीना से 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com