
शुक्रवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के सामने 'सत्ता बचाओ-संविधान बचाओ' यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस सभा के दौरान सिंधिया विरोधी पर्चे बांटे गए। इस पर्चे के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई कि मुंगावली और कोलारस की जीत का श्रेय सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया जा रहा है। पर्चे में इस बात को जाहिर किया गया है कि दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और नेता प्रतिपक्ष ने भी जीत के लिए मेहनत की थी और कई मायनों में ये उनकी जीत है। अकेले सिंधिया को जीत का श्रेय देना अतिश्योक्ति है।
खास बात ये है कि पर्चे बांटने वाला व्यक्ति अपने आप को अशोकनगर का पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा बता रहा था। हरिओम शर्मा को दिग्विजय सिंह समर्थित पूर्व विधायक बलवीर कुशवाह का समर्थक बताया जा रहा है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने आवास पर आमंत्रित किया था और दोनों ने कुछ इस तरह से प्रदर्शन किया था कि उनकी वर्षों से चली आ रही कटुता अब समाप्त हो गई है।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com