MUMBAI: अंशुला, जाह्नवी, खुशी के भाई अर्जुन कपूर इस साल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो समारोह में परफॉर्म करेंगे. हालांकि परफॉर्म से पहले उनकी तबियत बिगड़ गई है. अर्जुन ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "उनकी तबियत ठीक नहीं है, फिर भी वह मंच पर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे." अर्जुन ने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे बीमार होने से नफरत है. कभी-कभी दुविधा जैसी स्थिति होती है."
अर्जुन ने लिखा, "क्या आप बीमारी में दवा लेकर आराम करते हैं या इस दौरान काम करते हैं? वैसे, मुझे लगता है कि मुझे आराम करना चाहिए और आईफा का आगाज होने पर ठीक हो जाना चाहिए और स्टेज पर धूम मचा देनी चाहिए."
थाईलैंड में आईफा का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज और नवोदित कलाकार शामिल होंगे. रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुशरत भरूचा यहां शामिल होंगे. आईफा में करीब 20 साल बाद दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी परफॉर्म करेंगी.