इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर ने 25 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी भी संस्थान के पते पर भेजनी होगी। डाक से आवेदन का प्रिंट आउट और दस्तवेज भेजने की अंतिम तिथि 09 जुलाई है। पद, योग्यता और उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
साइंटिफिक ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : केमेस्ट्री में एमएससी के साथ पीएचडी की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 68,900 से 1.17,200 रुपये।
आयुसीमा : 45 वर्ष
डिप्टी एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल), पद : 02
योग्यता : सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,5100 रुपये।
आयुसीमा : 45 वर्ष।
डिप्टी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर, पदः 03
योग्यताः प्रथम श्रेणी के साथ एमई/एमटेक/एमसीए की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
अथवा प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक/एमएससी (कंप्यूटर साइंस) की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में काम करने का पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,5100 रुपये।
आयुसीमा : 40 वर्ष।
मेडिकल ऑफिसर , पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया हो। इसके साथ तीन साल का अनुभव हो। एमडी और एमएस की डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,5100 रुपये।
आयुसीमा : 45 वर्ष।
प्लेसमेंट ऑफिसर , पद : 01
योग्यता : मास्टर डिग्री/एमबीए या समकक्ष योग्यता न्यूनतम 55 फीसदी के साथ होनी चाहिए।
अथवा बीई/बीटेक की योग्यता के साथ छह साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,5100 रुपये।
आयुसीमा : 45 वर्ष।
स्टॉफ नर्स , पद : 01
योग्यता : नर्सिंग में बीएससी के साथ दो साल का अनुभव हो अथवा नर्सिंग में डिप्लोमा तीन साल के डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में छह साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
आयुसीमा : 40 वर्ष।
मैनेजर, पदः 06
योग्यताः बैचलर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में जूनियर असिस्टेंट/डिप्टी मैनेजर के स्तर पर ग्रेड पे 2,000 रुपये में अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः : 45,400 से 1,12,400 रुपये।
आयुसीमा : 40 वर्ष।
टेक्निकल मैनेजर (एकेडमिक इन्फ्रास्ट्रक्चर), पदः 01
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजीडीसीए की डिग्री और सीसीएनए की योग्यता के साथ पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः : 29,200 से 92,300 रुपये।
आयुसीमा : 35 वर्ष।
डिप्टी मैनेजर, पदः 05
योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर की जानकारी के साथ संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयुसीमा : 35 वर्ष।
लैब इनचार्ज/ऑफिस इनचार्ज, पदः 04
योग्यताः मैट्रिक/एसएसएलएसी पास होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
वेतनमानः 18,000 से 56,900 रुपये।
आयुसीमा : 30 वर्ष।
आवेदन शुल्कः 500 रुपये। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com