जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने आज राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेमेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वोहरा से राजभवन में मुलाकात की. महबूबा ने राज्य के विकास से जुड़े कुछ खास महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया, जिन्हें उनके कार्यकाल में पूरा नहीं किया जा सका. महबूबा ने उन मुद्दों पर जल्द फैसला का राज्यपाल से अनुरोध किया. मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, 'राज्यपाल वोहरा से आज मिली, उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. वोहरा ने धारा 370 और धारा 35A की जरुरतों का ध्यान रखा, जिसके लिए हमलोग सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ते आ रहे हैं.'
महबूबा ने आगे कहा कि राज्यपाल ने घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने और युवाओं का भरोसा फिर से हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के हाथ मिलाने की आवश्यकता है. ट्वीट कर महबूबा ने कहा, 'कठुआ रेप केस की जांच पूरी कर न्याय मिलना चाहिए और गुर्जर और बकरवाल समुदाय के हितों की रक्षा होनी चाहिए.'
आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद बीजेपी ने अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था. मंगलवार को बीजेपी नेता राममाधव ने पीडीपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है. सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की थी. गठबंधन सरकार से भाजपा के अलग हो जाने के बाद महबूबा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी.