SIDHI: नर्सों को परोस दी गई जहरीली सब्जी, 22 नर्स HOSPITAL में भर्ती

जबलपुर। मध्य प्रदेश के सीधी जिला अस्पताल में दूषित भोजन करने से अस्पताल में रह रही 22 नर्सो की तबीयत बिगड़ गई। नर्सों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह नर्सों को नाश्ते में आलू की सब्जी दी गयी थी, जिसमें जहरीला कीड़ा कनखजूरा पाया गया था और उस दौरान भोजन करते समय कीड़े को किसी ने नहीं देखा। जब नसों की तबियत खराब होने लगी तो भोजन की जांच की गई, जिसमें कीड़ा पड़ा हुआ था।

दूषित भोजन करने से नर्सो की हालत खराब हो गई और पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही हमेशा सामने आती है। नर्सो के लिए अलग और कर्मचारियों और मरीजों को अलग से भोजन बनवाया जाता है।

मामले में जिला अस्पताल के सीएमएचओ का कहना है कि दूषित खाना खाने से बीमार हुई है सभी नर्सो का इलाज किया जा रहा है। मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी व्यक्ति पर FIR दर्ज कराकर विभागीय कार्यवाही भी कराई जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!