INDORE: छात्रा को पास करवाने के लिए केबिन में बुलवाने वाले शिक्षक का नया कारनामा सामने आया है। बीए मास कम्युनिकेशन (ऑनर्स) की परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षक जांचने के लिए कॉपियां घर लेकर चला गया। जब उसे हटाने की कार्रवाई की गई तो वह चुपचाप कॉपियां जमा करने पहुंचा है। वहीं विभागाध्यक्ष ने इस बात से इनकार कर दिया है। बीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा मई में खत्म हो गई थी। मगर रिजल्ट अब तक नहीं दिया गया है।
जब छात्र रिजल्ट के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे तो पता चला कि कॉपियां आशुतोष शुक्ला के पास ही हैं जिसे एक दिन पहले ही कुलपति के निर्देश पर हटाया था। बताया जाता है कि आनन-फानन में शुक्ला से कॉपियां बुलवाई गई हैं। जिसे बाद में विभाग में जमा करवाया गया।
मामले में विभागाध्यक्ष डॉ. जयंत सोनवलकर का कहना है कि कॉपियां विभाग में ही थी। बेवजह लोग गलत जानकारी कुलपति तक पहुंचा रहे हैं। वैसे तय समय अनुसार रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। कॉपी चेक हो चुकी हैं।