INDORE: प्रदेश सरकार की महती योजना "सुपर 100" में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन एक जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा अभी तक 28 जून को होना थी। अब परीक्षा में मैथ्स और बायोलॉजी का एक पेपर होगा। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों काे प्रदेश सरकार की सुपर 100 योजना का लाभ दिलाने के लिए इस बार से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
इस परीक्षा में सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ही पात्रता रहेगी। परीक्षा के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र स्कूलों के प्राचार्यों के लॉगइन पर बुधवार से उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र छात्रों को स्कूलों से मिल सकेंगे।
सुपर 100 की प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा। इसके तहत वे इंदौर और भोपाल में सरकार द्वारा चयनित स्कूलों में अगले दो साल तक मुफ्त में पढ़ने के साथ ही रह भी पाएंगे। इनका सारा खर्च सरकार उठाएगी।