नई दिल्ली। अब आपकी जेब में 100 रुपए का नया नोट जल्द ही पहुंचने वाला है। 100 रुपए के नए नोट की देवास की बैंक नोट प्रेस में छपाई होने लगी है। ये नोट बैंगनी रंग है और अगस्त से सितंबर तक आपकी जेब में पहुंच जाएगा। इस नोट के पिछले हिस्से में गुजरात के पाटण स्थित रानी की बाव का फोटो लगाया गया है। ये बावड़ी यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है।
क्या पुराना 100 का नोट बंद हो जाएगा
नोटबंदी के बाद से रिजर्व बैंक ने अब तक 10 रुपए, 50 रुपए, 200 रुपए, 500 रुपए और 2000 रुपए के नए नोट प्रिंट किए हैं। इस नोट के आने के बाद भी पुराने नोट चलते रहेंगे।
नए नोट में क्या है खास
इस नोट में देशी स्याही और पेपर का प्रयोग किया गया है।
रिजर्व बैंक ने नए नोट में कई सुरक्षा फीचर भी जोड़े हैं।
रिजर्व बैंक के इस नए नोट के बाद मौजूदा करेंसी के सभी नोट बदल जाएंगे।
नोटबंदी के दौरान मोदी सरकार ने 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे। इन नोटों के बदले 2000 और 500 रुपए के नोट छापे गए।
पहले 7.8 लाख करोड़ थे अब 18.5 लाख करोड़ हो गए
इन नोटों के बाद रिजर्व बैंक ने 200, 50 और 10 रुपए के नए नोट छापे। इसके अलावा 1 रुपए के नए नोट भी छापे गए। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 18.5 लाख करोड़ रुपए की करेंसी सर्कुलेशन में है। नोटबंदी के दौरान लोगों के पास सिर्फ 7.8 लाख करोड़ रुपए थे। नोटबंदी के दौरान 1000 और 500 रुपए की अधिकतर करेंसी बैंकों में जमा हो गई थी।रिजर्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें पूरे देश में 19.3 लाख करोड़ रुपए होने की बात कही गई थी। जनता के पास अभी अधिकतर 2000 और 500 के नए नोट हैं। बीच में नकदी की दिक्कत होने के कारण सरकार ने नए नोट छापे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com