सतना। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डोर टू डोर सर्वे अभियान के दौरान मतदान केन्द्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर, मतदाता सूची के नाम, पता एवं विवरण संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में संकलित कर सत्यापन उपरांत पाई गई त्रुटियो का ई.आर.ओ. नेट के माध्यम से निराकरण कर मतदाता सूची शत-प्रतिशत त्रुटिरहित तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
सतना में सहायक अध्यापक रामकरण पटेल सस्पेंड
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश शुक्ला ने रामनगर विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला छिरहा के सहायक अध्यापक श्री रामकरण पटेल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेशो की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय रामनगर नियत किया गया है।
3 संतान: सहायक अध्यापक सोनेवार की सेवाएं समाप्त
छिन्दवाड़ा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिंह द्वारा म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के अंतर्गत जिले के हर्रई विकासखंड के ग्राम माहुलकुही की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक अध्यापक श्री राधेश्याम सोनेवार के विरूद्ध सेवा से हटाये जाने की शास्ति के आदेश जारी करते और उनकी निलंबन अवधि को सभी प्रयोजनों के लिये अमान्य करते हुये विभागीय जांच प्रकरण समाप्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई श्री सोनेवार की विभागीय जांच में दोनों आरोप सत्य पाये जाने पर की गई है जिसमें अपचारी कर्मचारी की 3 संतानें होने की पुष्टि की गई है।सतना में 3 कॉलेजों को प्राचार्य को नोटिस
सतना। कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने प्राचार्य श्री रामाकृष्णा कालेज आर्ट कामर्स एवं साईस, श्री रामाकृष्णा लॉ कालेज तथा स्कालर होम कॉलेज एवं बोनान्जा कालेज आफ एजूकेशन सतना को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि उनकी संस्था में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रगृह आवास योजनांतर्गत ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रो का संस्था द्वारा परीक्षण करने पर त्रुटि पाई गई। त्रुटिपूर्ण फार्मो का परीक्षण संस्था द्वारा किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। कलेक्टर ने नोटिस का समाधान कारक जवाब तीन दिवस में चाहा है, अन्यथा संस्था प्रमुख को जिम्मेदार मानते हुए तीन वर्षो के लिए मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भेजने की चेतावनी दी है।
सीएम हेल्पलाइन: जनपद सीईओ संजय सिंह को नोटिस
रीवा। कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने जनपद पंचायत नईगढ़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायतों का निराकरण न करने पर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण एवं वर्गीकरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत होने स्वेच्छाचारिता बरतने पर असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया है। अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिये 10 दिवस का समय दिया है।
कमिश्नर श्री चौधरी ने बताया कि जनपद पंचायत नईगढ़ी के सी.ई.ओ. संजय सिंह को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का निराकरण का दायित्व सौंपने के बाद भी लेबल 2 एवं 3 में 10 शिकायते लंबित हैं। जनपद स्तर लेबल एक में भी 10 शिकायतें बिना किसी प्रतिवेदन के लंबित है। अत: असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया गया है।
धार में 11 उपयंत्रियों को शोकाज नोटिस जारी
धार। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के 11 उपयंत्रियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवासों की प्रगति कम होने पर शोकाज नोटिस जारी किए गए है। इनमें जनपद पंचायत बाग के उपयंत्री श्री भागचन्द्र प्रजापति, श्री गणेश सिंघार, श्री सुरेश रणधावे, जनपद निसरपुर के श्री प्रवीण पंवार, श्री सी. एल. डावर, श्री संजय बेस, जनपद मनावर के श्री के.के. श्रीवास्तव, श्री टी.एस. किराडिया, श्री विपिन सोलंकी, श्री संदीप गांगले तथा श्री विजय जमरे शामिल है।
कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त जनपद पंचायतों की 12 जुलाई को आयोजित समीक्षा बैठक में उपयंत्रियों को आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें आवंटित ग्राम पंचायतों में इनके द्वारा अपूर्ण आवासों की स्थिति अधिक पाई गई, जो इनके कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही को इंगित करता है। इस संबंध में संबंधितों को संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अभिमत उपरांत 31 जुलाई 2018 तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com