
योजना के तहत पंजीयन कराने वाले मजदूरों को 200 रूपये महीने फ्लेट रेट पर अनलिमिटेड बिजली बिल मिलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज संबल योजना को लेकर मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। सीएम ने योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी को जुटने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर पात्र श्रमिकों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने योजना का हर दिन रिव्यू करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए है।
पिछले दिनों भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने आईएएस अफसरों को बुलाकर इस योजना का प्रजेंटेशन दिलवाया था। शिवराज सिंह को उम्मीद है कि इस योजना के माध्यम से एक बड़ा वोटबैंक उनके हाथ में आ जाएगा। बता दें कि पूर्ववर्ती दिग्विजय सिंह सरकार ने भी एकबत्ती फ्री बिजली की योजना चलाई थी। उसके बाद मध्यप्रदेश में बिजली संकट पैदा हो गया था।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com