भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार 05 जुलाई 18 को एक ट्वीट किया। इसमें सीएम ने बताया कि उन्होंने एक महिला का 76 हजार रुपए का बकाया बिल माफ कर दिया। सीएम का कहना था कि ऐसा करके उन्हे काफी सुकून मिला लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर पब्लिक भड़क गई है। लोगों का कहना है कि जिस गरीब महिला का बिजली बिल बकाया 76 हजार रुपए हो गया हो, उसे माफी नहीं दी जानी चाहिए। इस तरह शिवराज सिंह बिजली चोरों को ना केवल सरकारी संरक्षण दे रहे हैं बल्कि प्रोत्साहन भी दे रहे हैं। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना लागू की है।
सीएम की ट्वीटर पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं:
Navin Jaiswal @navinjaiswal18
सर आपको नहीं लगता ऐसा करने से आप उन लोगों के साथ ग़लत कर रहे हो जो टाइम से बिल भरते हैं। आपके ऐसा करने से और लोग भी यही सोच कर बिल नहीं भरेंगे। आपका क्या जा रहा है आप जनता पर टैक्स बढ़ा दोगे। आप ख़ुद अपनी सैलरी से भरो ना।
Balramchandravanshi @Balram8743
हैरानी बिल माफ करने की नहीं बल्कि.... #NayaMP में किसी गरीब परिवार का इतना बिजली का बिल आया कैसे ...?
SUBODH GORAI @subodhgorai76
ये देखो वोट की खातिर मामू बिजली चोरी करने वालों को खुश कर रहे हैं और जो जनता ईमानदारी से महंगी बिजली बिलों का भुगतान करती है उन्हे कोई छूट नही।
Navin Jaiswal @navinjaiswal18 ने पीएम नरेंद्र मोदी @narendramodi को टेग करते हुए सवाल पूछा है:
सर आपको नहीं लगता इस तरह से बिल माफ़ करना उन लोगों के साथ अन्याय है जो ईमानदारी से अपना बिल भरते है।
Daya Bhatt @daya_bhatt_in
मिडल क्लास लोगो पर बिजली का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है इस वोट बैंक कि राजनीति में लोगो का जीना दुशभर कर दिया है।
जब 76 हज़ार का बिजली का बिल माफ़ कर 200 रुपए प्रति माह की दर से बिजली देने की जानकारी बहन मीरा बाई को दी, तो उनके चेहरे पर जो प्रसन्नता और सुकून के भाव थे, यही मेरे उन प्रयासों के सुखद परिणाम हैं, जो मैं गरीब भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कर रहा हूं। #NayaMP pic.twitter.com/HietohPA7Q— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2018