
कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की ओर से कोर्ट में वकील विनीत गोधा पेश हुए। सुनवाई के दौरान सरोज सिंह के वकील और अजय सिंह की बहन वीणा भी कोर्ट में पेश हुई।
सरोज कुमारी कोर्ट नहीं पहुंची। उनके वकील ने बताया कि सरोज सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। अजय सिंह के बड़े भाई अभिमन्यु सिंह की ओर से वकील साजिद अली ने पेश हुए। सरोज कुमारी ने पिछले महीने अपने बेटों के विरुद्ध जिला अदालत में केस दायर किया था।