भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में आसमान पर बादल छाए हुए हैं, बारिश का दौर जारी है परंतु इसी बीच डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। भोपाल में 8 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इनका रैपिड कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जेपी अस्पताल स्थित डेंगू कंट्रोल रूम के अफसरों ने मामले को देखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं।
आठों संदिग्ध मरीजों की कॉलोनियों में लार्वा और फीवर सर्वे कराने के लिए टीमों को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि बीमारी के संक्रमण को आसपास अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके। इसी वर्ष डेंगू के अब तक 7 पॉजिटिव मरीज़ मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी सहित कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में सामान्य से लेकर भारी बारिश हुई। जिससे जनजीवन भी प्रभावित रहा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com