![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjC-2TA_CD3bh9zyxmQRN9DBxRwkSFEzGj5U0UU8tHkoF1PET5J8PKcHI7DqgRHPKIZyYD1XrznRl0tpZjDpYtTLMP-I_hbczmd7UCJ8RhAqZ96Jx7Po2llQqJ6WxSdG0nagC2_TLGqYwVS/s1600/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
उपस्थित सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का अभिमत था कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ धोखा है यह बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर है। सेवानिवृत्त होने पर लाखों रुपया जमा होने के बावजूद नहीं के बराबर अंशदाई पेंशन मिलना है। जो कि सम्मानजनक जीवन जीने के लिए नाकाफी है। इसलिए आज के समय में जरूरी है कि देश के प्रत्येक कर्मचारियो-अधिकारियों का भविष्य और बुढ़ापा सुरक्षित हो। इसलिए पुरानी पेंशन लागू होना जरूरी है। श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में इस समस्या से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी और अन्य मंत्रियो के अलावा महामहिम राष्ट्रपति जी को अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। मध्यप्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जी डेहरिया के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की मांग शासन से की जा चुकी है यदि समय सीमा में मध्यप्रदेश और देश की सरकार पुरानी पेंशन घोषित नहीं करती है तो राष्ट्रव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांसदों के घरों के सामने अक्टूबर माह में धरना देकर किया जाएगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com