फ्लिपकार्ट एवं वॉलमार्ट मर्जर के खिलाफ व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च | BHOPAL MP NEWS

भोपाल। व्यापारियों की शीर्ष संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने देश भर में एक हजार से अधिक स्थानों पर धरना, प्रदर्शन, एवं पैदल मार्च, कर वॉलमार्ट एवं फ्लिपकार्ट डील के खिलाफ विरोध जाहिर किया। राजधानी भोपाल  में व्यापारियो ने रॉयल मार्केट से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च किया। प्रवक्ता विवेक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि  वॉलमार्ट एवं फ्लिपकार्ट डील समाप्त करने की मांग को लेकर एसबीआई चौराहा, रायल मार्केट पर सैकडों व्यापारी एकत्रित हुए। यहां व्यापारियों ने डील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। 

पैदल मार्च करते हुए व्यापारियें ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के नाम के एक ज्ञापन भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े को सौंपा सौंपा। कैट के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने कलेक्टर को इस डील से व्यापारियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने कहा कि देश में वॉल-मार्ट फ्लिपकार्ट डील को नही रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब हर मार्केट में उनकी अपनी दुकान खुलेगी और ई कॉमर्स पर ही ऑर्डर लेकर उपभोक्ताओं के घर पर ही डिलीवरी दी जाएगी। वॉलमार्ट द्वारा मोबाइल गाड़ियों से शहर भर में ग्राहकों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं को बाजार में आने ही नहीं दिया जाएगा। ऐसी सूरत में शहर के छोटे छोटे बाजार समाप्त हो जायेंगे। बाजारों में ग्राहकों का आना बंद हो जायेगा। कैट मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा भोपाल, इंदौर ग्वालियर, जबलपुर, सतना, बुरहानपुर सागर, देवास, उज्जैन, रीवा, विदिशा सहित पूरे प्रदेश में वॉल-मार्ट फ्लिपकार्ट (मर्जर) डील को समाप्त करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

दिल्ली में बनेगी अगली रणनीति

कैट के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम महेश्वरी ने कहां की आगामी 23, 24 , 25 जुलाई को दिल्ली में देश के समस्त व्यापारिक संगठनों की एक विशाल बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में इस डील के खिलाफ आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश के 500 से ज्यादा प्रमुख व्यापारी गण शामिल होंगे।

पैदल मार्च में हुए शामिल व्यापारी


कैट के प्रदेश अध्यक्ष  कैलाश अग्रवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  राधेश्याम महेश्वरी, प्रवक्ता विवेक साहू, भोपाल जिलाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, हरीश ज्ञानचंदानी, संगठन मंत्री रमाकांत तिवारी, मनीष अग्रवाल, ललित जैन, सुनील जैन 501 , शेखावत राय, मनोज अग्रवाल, नंदलाल सचदेवा, श्यामबाबू अग्रवाल, निहालचंद मोटवानी, अजय देवदेनानी, शिवमोहन अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, वासुदेव वाधवानी, राकेश सिंह, अजय कुमार सोगानी, अजय जैन, मनीष राठी, अजय पवार, गौरव जैन, सौरव साहू, मोहन शर्मा सहित बडी संख्या में व्यापारी बंधु शामिल हुए।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });