BHOPAL: नौकरी मांगने आए सर्वेक्षण सहायकों को लाठियां मिलीं, आत्मदाह का प्रयास | MP NEWS

भोपाल। पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी पदस्थापना ना मिलने से नाराज मध्य प्रदेश सर्वेक्षण सहायक संघ और मध्य प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले उम्मीदवारों ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। वो अपना अधिकार मांग रहे थे परंतु अधिकारियों ने उनसे बात तक करना उचित नहीं समझा और पुलिस को लाठियां लेकर भेज दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जमकर दौड़ा और लाठियां फटकारीं। इस दौरान कुछ उम्मीदवारों ने आत्मदाह का भी प्रयास किया। पुलिस ने महिला उम्मीदवारों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

इस प्रदर्शन में दोनों संगठनों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भेदभाव करने और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार के पास जब काम नहीं था तो भर्ती क्यों निकाली गई और जब भर्ती परीक्षा को पास करके हम लोगों का चयन किया गया है तो काम क्यों नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने तीन साल का काम देने का वादा किया था लेकिन चयन होने के बाद भी आज तक काम नहीं दिया गया है। तीन साल से भटक रहें है और सरकार हमारी नहीं सुन रही है।

महिला उम्मीदवारों के खिलाफ FIR दर्ज

महिला कर्मचारियों ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की वहां मौजूद पुलिस द्वारा आत्मदाह कि कोशिश में तीन महिलाओं को किया ​गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जबकि भारत की संसद में मार्च 2017 में मेंटल हेल्थकेयर बिल 2016 पास हो चुका है जिसके तहत आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती बल्कि उसका इलाज कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });