BJP हिंदुओं की पार्टी है तो उनके बच्चों की ही नौकरी लगवा दो: केजरीवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजमगढ़ में रैली के दौरान कांग्रेस पर मुस्लिम पार्टी के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा हिंदू पार्टी है तो वह हिंदुओं के बच्चों को ही नौकरी दिलवा दें। केजरीवाल ने रविवार शाम को एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बीजेपी कहती है कि वह हिंदुओं की पार्टी है। तो कम से कम हमारे हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो? हिंदुओं के बच्चों को ही अच्छी शिक्षा दिलवा दो? किसी के लिए कुछ तो करो।' 

उन्होंने आगे कहा कि, 'मोदी जी ने कल भाषण में कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है बीजेपी हिंदुओं की पार्टी है। मैं समझ गया कि चार साल बाद अगर उन्हें हिंदु-मुसलमान करना पड़े तो चार साल में जीरो काम किया है आपने। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ में भाषण के दौरान कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। भाजपा हिंदुओं की पार्टी है।

इसी पर केजरीवाल ने आगे लिखा है कि, "आज अमेरिका नैनो टेक्नोलोजी की बात करता है। जापान, फ्रांस, इंग्लैंड बड़ी टेक्नॉलजी की बात कर रहे हैं और हमारे पीएम हिंदु-मुसमलान की बात कर रहे हैं। पूरी दुनिया 5जी की बात कर रही है हमारे देश में 3जी भी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा मैं सम्मानपूर्वक पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भारत को नंबर एक देश बनाना चाहते हैंय़ तो क्या ये हिंदू मुसलमान करके बनेगा।"
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });