भोपाल। आज सुबह भूमि पूजन करने गए सांसद आलोक संजर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा को खदेड़ने वाले भाजपा नेता एवं पार्षद पति श्याम सिंह मीणा को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने दी। बता दें कि आज सुबह भोपाल के उपनगर कोलार में श्याम सिंह मीणा ने जमकर हंगामा किया और उनके समर्थकों ने भाजपा सांसद व विधायक के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो गए थें
मामला कोलार के सनखेड़ी का है। यहां भाजपा पार्षद बनफूल मीणा के पति श्याम मीणा ने आज अपनी ही पार्टी के नेताओं का खुलेआम विरोध किया। उन्होंने भूमि पूजन करने आए सांसद आलोक संजर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा का रास्ता रोक लिया और जमकर विवाद किया। पार्षद पति श्याम मीणा पूरी तैयारी से मौजूद थे। उनके साथ दर्जनों समर्थक भी थे। अपनी ही पार्टी के पार्षद पति द्वारा किया जा रहा हंगामा बढ़ता देख सांसद एवं विधायक वहां से वापस चले गए।
पार्षद ने आरोप लगाया कि पार्षद निधि से हुए काम का श्रेय विधायक लेना चाह रहे हैं। जैसे ही विधायक और सांसद वहां पहुंचे तो पार्षद मीणा और उनके पति ने सभी को रोक लिया, इस बीच दोनों के बीच विवाद होने लगा। सांसद संजर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन मीणा ने उनकी एक ना सुनी। इस बीच पार्षद समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी विपक्षी दल की तरह अपने सांसद और विधायक का विरोध कर रहे थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com