
महिला ने लगाए हैं गंभीर आरोप
टीटी नगर थाने के जांच अधिकारी राम चरण मीणा ने कहा कि एक महिला की शिकायत पर अहिरवार सहित अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। अहिरवार का भी बयान भी दर्ज किया जा चुका है। महिला का आरोप है कि उससे छेड़छाड़ की गई व अश्लील तस्वीरें भी भेजी गईं। महिला ने कहा कि इसकी शिकायत पार्टी नेतृत्व से भी की, लेकिन किसी ने भी नहीं सुना। महिला का आरोप है कि पांच मई को पार्टी की मीटिंग के दौरान महिला को नर्मदा प्रसाद ने रात भर रुकने की पेशकश की थी। नर्मदा प्रसाद अहिरवार के खिलाफ धारा 354, 506 और साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वो पद चाहती थी, उसे हटा दिया था: अहिरवार
छेड़खानी और जान से मारने की धमकी के आरोपों पर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। जिस महिला ने शिकायत की है, उसे पार्टी से निकाला जा चुका है। वह पार्टी में पद चाहती थीं। महिला ने चार जून के कार्यक्रम में हंगामा किया था, जिस पर उसे पार्टी से निकाला जा चुका है। अहिरवार ने कहा कि पुलिस ने मेरा बयान दर्ज कर लिया है, फिर भी मामला दर्ज किया गया। यह कई तरह के सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि बसपा को प्रदेश में अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com