
दरअसल, ये लड़कियां महिला पुलिस आरक्षक की लिखित परीक्षा पास करने के बाद कम ऊंचाई के कारण बाहर कर दी गई हैं। लड़कियों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार ऊंचाई 158 से 155 सेंटीमीटर नहीं करेगी तब तक वो आंदोलन करती रहेंगी। इस मामले में ऑल इंडिया यूथ लीग, एमपी की सचिव प्रीती शर्मा का कहना है कि सरकार को सुनना पड़ेगा, हमें सुनाई पड़ रहा है कि कैबिनेट में प्रस्ताव जाने वाला है जो अगली भर्ती के लिए है। हम आज की भर्ती की बात कर रहे हैं।
उनका कहना है कि एक साल हो चुका है हमने मेडिकल फिज़िकल सब निकाल लिया है। एमपी से हज़ार लड़कियों के हाथ से आप नौकरी छीन रहे हैं। हम आज इसलिए नगाड़े बजा रहे हैं कि मामाजी आप जाग जाइए।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com