DAMOH: एक किसान फांसी पर झूला, दूसरे ने जहर खा लिया | MP NEWS

Bhopal Samachar
kisan fansi
सुरेश नामदेव/पथरिया/ दमोह। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा निकालने में करोड़ों रुपए बहा रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश का किसान आए दिन आत्महत्या की ओर अग्रसर हो रहा है। ताजा मामला है दमोह जिले के विधानसभा क्षेत्र पथरिया का जहां के ग्राम झागर निवासी क्रषक सुनील पटेल ने रविवार की दोपहर करीब तीन बजे सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिन्हें आनन-फानन में गढ़ाकोटा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से दमोह जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

बताया जाता है कि कृषक के पास करीब 2 से 3 एकड़ जमीन है और कृषक को चना बेचने के बाद भावांतर भुगतान योजना के तहत समय पर पैसा ना मिलने के कारण खाद बीज खरीदने में एवं साहूकारों के कर्ज को लेकर मानसिक रूप से तनाव था। सुनील के रिश्ते में चाचा बलराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील के ऊपर करीब एक लाख रुपये के लगभग कर्ज है जिसको लेकर उसे मानसिक तनाव बना रहता था और इसी कारण उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन समय पर इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बच गई।

एक किसान ने फांसी लगाकर दी जान
पथरिया जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया छक्का के एक किसान कलु पटेल ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे कृषक कलु पटेल घर से खेत गया और वहां जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय घर पर उनकी पत्नी के अलावा कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। सभी लोग हिनौता गांव रथयात्रा देखने के लिए गए हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही पथरिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल ने किसान के घर जाकर उसे सांत्वना दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया छक्का निवासी किसान बालचंद उर्फ कल्लू पटेल 70 का शव सुबह गांव के बाहर खेत में जामुन के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। वह सुबह ही घर से खेत पर गया था। ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक के बेटे माखन पटेल व हल्लू पटेल ने बताया कि उनके पिताजी ने एसबीआई व दमोह-पन्ना बैंक से 5 लाख रूपए का कर्ज लिया था। दो माह पहले ही मई में नातिन की शादी की थी। उसका भी कर्ज हो गया था। इसके अलावा इस वर्ष अभी तक समय पर अच्छी बारिश न होने के कारण बोवनी भी नहीं हो पाई थी। जिसके कारण वह तनाव में रहते थे। यही कारण है कि उन्होंने फांसी लगा ली। पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में थे।

इस संबंध में पथरिया टीआई एसएस सिंह का कहना है बुजुर्ग व्यक्ति ने पेड़ से फांसी लगाकर आम्हत्या की है। कर्ज के संबंध में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!