![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjd4xNWWx-yqisBLA3bZGaJ7bwtZWyVfdtpCyIhB4IC1qcRtHIr9wFy5s_IyvxRD1hu68VoiN57Cw2ZDZA6ZcbmdAgZQ-Ct82vJBNRtHF1ZvKJ2EztBF2ZaFMJrKKKN3JfqDgVK73w9FEOq/s1600/1.png)
इस चैलेंज में लोग खासकर बच्चें डांस कर रहे होते हैं. इसी बीच कोई दूसरा आदमी उनके पैरों को पकड़कर जोर से खींच देता है. गाने में जूम शब्द आने पर ऐसा किया जा रहा है, जिस वजह से इसे जूम चैलेंज नाम दिया गया है. सोशल मीडिया में इस वीडियो पर उन पैरेंट्स के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की जा रही है, जो अपने बच्चों पर यह चैलेंज कर रहे हैं. कई लोगों ने आशंका जताई कि जल्द ही कोई बच्चा इससे गंभीर रूप से घायल हो सकता है.
वहीं कई लोग इसे करते हुए सावधानी भी बरत रहे हैं. वे या तो बच्चे के सिर पर तकिए को बांध दे रहे हैं या फिर इसे बेड जैसे नरम जगह पर कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने इसे बच्चों को प्रताड़ित करने वाला बताया.