भोपाल। लोकायुक्त ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पटवारी फरियादी से पुनर्वास स्थल में प्लाट आवंटन के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। इस कार्रवाई को इंदौर की लोकायुक्त टीम ने अंजाम दिया है। लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के कुक्षी में पदस्थ पटवारी सूर सिंह बघेल ने फरियादी गोपाल सिंह बघेल से पुनर्वास स्थल में प्लाट आवंटन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। इसके लिए फरियादी ने उसे पहले ही पांच हजार रुपये दे दिए थे। पटवारी फरियादी से बाकी के दस हजार रुपये की मांग करने लगा। इसके लिए वह उसे बार बार परेशान करने लगा और काम ना करने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत फरियादी ने इंदौर लोकायुक्त से की।
लोकायुक्त ने योजना बनाकर पटवारी को रंगेहाथों चार हजार की रिश्वत लेते हुए गिऱफ्तार किया। आरोपी पटवारी भूअर्जन व पुनर्वास कार्यालय में पदस्थ है। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के मामला दर्ज किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com