![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVGXXhwT4YzsFAQVU1Cn7g1xD02LPJImzfI0o7a_b4H_5utYWBXJ8LtVwuprminFQ-l7hCd63E0MrACOiJbG_VGKrWjl6qb6ogHst-V8Q6JYIvRcpISdRQ2ALMotwqrxBLvSmHmXtYqeVU/s1600/55.png)
सोमवार की सुबह मृतक बसंत सोनी के ऑटो और महिला पुलिसकर्मी की कार में भिड़ंत हो गई थी जिसमें कार तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस टक्कर में ऑटो चालक बसंत सोनी सहित एक स्कूली छात्र को चोटें भी आई थीं। कार पुलिस लाइन में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी की बताई जा रही है। जिस वक्त यह हादसा हुआ महिला पुलिसकर्मी के अलावा उनके पति कार में बैठे हुए थे। वह खुद कोतवाली थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। घटना के बाद पुलिस दंपति ने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस में भी की थी।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी कार सुधरवाने के एवज में मृतक से एक लाख रूपये की मांग कर रही थी और रुपये नहीं देने पर पुलिसिया धौंस दिखा रही थी। पुलिस दंपति द्धारा धमकाने के कारण ऑटो चालक डरा और सहमा हुआ था। मौका मिलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देखते ही देखते यह खबर गाँव और शहर में आग की तरह फ़ैल गई और आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के समझाने से जाम समाप्त कर दिया। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की बात कर रही है। हैरत की बात तो यह है कि दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन कोतवाली परिसर में खड़े हुए थे लेकिन ऑटो चालक की आत्महत्या के बाद कोतवाली से कार का गायब हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com