INDORE: शाजापुर के काली सिंध गांव में रविवार रात अज्ञात लोगों द्वाराबाबा साहब की प्रतिमा तोड़ देने के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामला शांत करवाया। समाजजनों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करते हुए यह चेतावनी भी दी कि यदि आरोपी नहीं पकड़े गए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। रविवार रात काली सिंध गांव में चौक पर लगी डॉ. भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर जमींदोज कर दिया। सुबह जब लोगों को प्रतिमा जमींदोज होने की सूचना मिली।
सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते तनाव की स्थिति बनने लगी। जानकारी मिलते ही बेरछा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आराेपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लोगों को शांत किया।
सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। यहां पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते तनाव की स्थिति बनने लगी। जानकारी मिलते ही बेरछा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आराेपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लोगों को शांत किया।
समाज के लोगों का कहना है कि गांव के कुछ शरारती तत्वों ने ही निंदनीय घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने यदि जल्द इनकी गिरफ्तारी नहीं की तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। समाज ने प्रशासन से जल्द दूसरी प्रतिमा लगवाने की भी माग की।