BHOPAL: मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिये चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओ.पी.कटियार एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने आज बताया कि भोपाल में सम्पन्न केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी, एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए।
आंदोलन के चरण
प्रथम चरण: अगस्त माह में मान मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलों में जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलेक्टर को सोंपा जायेगा।
द्वितीय चरण: सितम्बर के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा।
तृतीय चरण: सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में सामूहिक अवकाश लिया जायेगा।
आंदोलन की तिथियां तय करने के लिये प्रांतीय अध्यक्ष ओ.पी. कटियार को अधिकृत किया गया है जिसकी घोषण शीघ्र की जायेंगी।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें:
केन्द्र की भांती प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के सभी भत्ते केन्द्रीय दर पर दिये जाए।
विभिन्न केडर की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।
प्रदेश के लिपिकों के लिये गठित रमेशचन्द्र शर्मा समिति की 23 अनुसंशाओं को लागू किया जाए।
शिक्षकों को पदोन्नत पदनाम दिये जाए।
शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस समाप्त की जाए।
नई पेंशन योजना को समाप्त कर पूरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
संविदा प्रथा समाप्त कर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जाए।
आउट सोर्स प्रथा समाप्त की जाए।