
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई शिवदत्त मिश्रा मुरैना जिले के अंबाह थाने में पदस्थ थे। वह मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे। बुधवार शाम को अंबाह वापस लौट रहे थे। शाम को उनका बेटा उन्हें बस स्टैंड छोड़ने आया था। गुरुवार सुबह पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में चौराहे के पास उनका शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है शिवदत्त मिश्रा बस स्टेंड से चौराहे पर कैसे आए। उनके शव पर चोट के निशान क्यों हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने का खुलासा किया है परंतु सुसाइड नोट में क्या लिखा है, फिलहाल नहीं बताया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com